YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पांचों अस्पतालों में बहाल हुई स्वास्थ्य सेवाएं

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पांचों अस्पतालों में बहाल हुई स्वास्थ्य सेवाएं

नई दिल्ली । उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी पांच अस्पतालों में शुक्रवार सुबह से ही स्वास्थ्य सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं। ओपीडी से लेकर आपातकालीन सेवा में मरीज अपना इलाज करा सकते हैं। वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं के बहाल होने के बाद से इलाज के लिए मरीजों का आना तेज हो गया है। अस्पताल आने वाले मरीजों में ज्यादार सर्दी-बुखार अथवा मौसमी बदलाव से पीड़ित हैं। यहां पर बता दें कि सोमवार से पांचों अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित थी, क्योंकि नर्सें हड़ताल पर चली गई थी। इसके अलावा, पैरामेडिकल स्टाफ ने भी वेतन नहीं मिलने की वजह से काम करने से मना कर दिया था। इस बीच बृहस्पतिवार को महापौर जयप्रकाश ने हड़ताल कर रही नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ से हिंदू राव अस्पताल में जाकर खुद संवाद किया था। इसी के साथ महापौर जय प्रकाश सितंबर माह तक का वेतन जारी करने का आश्वासन दिया था। वहीं, वेतन जारी करने के आश्वासन के बाद सभी नर्सों ने ही अपनी हड़ताल खत्म कर दी थी, जिसके बाद से; शुक्रवार से सभी सेवाएं सामान्य हो गई हैं। इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव, कस्तूरबा, गिरधारी लाल, राजन बाबू टीबी अस्पताल और महार्षि वाल्मीकि अस्पताल में जाकर लोग स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं का उपयोग ओपीडी और आपातकालीन विभाग में करा; रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में कार्यरत नर्सों को वेतन न मिलने अनिश्चितकालीन हड़ताल बीते सोमवार से शुरू कर दी थी। इससे अस्पतालों से ओपीडी के साथ अब आपातकालीन सेवा भी ठप्प हो गई है। मंगलवार को हड़ताल के दिन नर्सों ने आपातकालीन सेवा में काम करने वाले डॉक्टरों का काम बंद करा दिया। वहीं, 900 बिस्तरों वाले हिंदूराव अस्पताल में सिर्फ पांच मरीज ही दाखिल थे।

Related Posts