मुंबई, । महाराष्ट्र सरकार द्वारा फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को विधान परिषद के लिए मनोनीत किया गया है. मंत्रिमंडल की बैठक में अभिनेत्री मातोंडकर के साथ १२ लोगों के नामों को फाइनल कर शुक्रवार शाम ६ बजे महाविकास आघाडी के नेताओं ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर उन १२ लोगों के नामों की सूची सौंप दिया है. शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस कोटे से ४-४ लोगों को विधान परिषद के लिए नामित किया गया है. बता दें कि राज्यपाल कोटे से 12 उम्मीदवारों को राज्य की विधान परिषद में मनोनीत किया जाना है. शिवसेना द्वारा अपने कोटे से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का नाम दिया गया है.
- किस पार्टी से किसके नाम
काँग्रेस से
१) सचिन सावंत, २) रजनी पाटील, ३) मुजफ्फर हुसैन और ४) अनिरुद्ध वणगे- कला. राष्ट्रवादी काँग्रेस से
१) एकनाथ खडसे, २) राजू शेट्टी, ३) यशपाल भिंगे- साहित्य और ४) आनंद शिंदे- कला.
शिवसेना से
१) उर्मिला मातोंडकर,
२) नितीन बानगुडे पाटील, ३) विजय करंजकर और ४) चंद्रकांत रघुवंशी।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर नामित - राज्यपाल को सौंपा गया १२ लोगों का नाम