YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 विजयश्री के बाद डेविड वॉर्नर ने धुरंधर बल्लेबाज विलियमसन को सराहा, मुकाबले से पहले बताई रणनीति

 विजयश्री के बाद डेविड वॉर्नर ने धुरंधर बल्लेबाज विलियमसन को सराहा, मुकाबले से पहले बताई रणनीति

अबु धाबी । आईपीएल की पूर्व खिताबधारी सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को करारी शिकस्त देते हुए क्वॉलिफायर में अपनी जगह बनाई। अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसकी दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत होगी। बैंगलोर के खिलाफ जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के धुरंधर बल्लेबाज केन विलियसमन की काफी प्रशंसा की। वॉर्नर ने अबु धाबी में मिली इस जीत के बाद कहा, ‘पिछले कुछ मैच काफी चुनौतीपूर्ण रहे। हम जानते थे कि आगे बढ़ने के लिए हमें पहले चोटी की तीन टीमों को हराना होगा, अब हमें फिर से उन तीन टीमों को ही हराना है।' उन्होंने आगे कहा, 'हमने पहले छह ओवरों में गेंदबाजी की रणनीति बदली। संदीप (शर्मा) और जेसन होल्डर को पांच ओवर दिए जिसके बाद टी नटराजन और राशिद (खान) को बीच के ओवरों के लिए रखा।’
वॉर्नर ने कहा, ‘केन ने गजब की पारी खेली। वह न्यूजीलैंड की तरफ से वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। हमारे स्पिनरों ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’ दिल्ली के खिलाफ भिड़ंत को लेकर वॉर्नर ने कहा, ‘हमें अब दिल्ली के खिलाफ खेलना है। दिल्ली की टीम शानदार है। हम उनकी विश्वस्तरीय गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं। उनके बल्लेबाजों में शिखर धवन बहुत अच्छी फॉर्म में है और श्रेयस अय्यर उनकी बल्लेबाजी की धुरी है। हम उनके बारे में बात करते हैं लेकिन मुझे इंतजार है।’ मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने कहा, ‘यह मुश्किल मैच था लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। बैंगलोर के पास शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें कम स्कोर पर रोकना एक चुनौती थी। बल्लेबाजी करते हुए उनके दो विश्वस्तरीय लेग स्पिनरों का सामना करना आसान नहीं था। यह अच्छा रहा कि हमने उनके ओवरों में अधिक विकेट नहीं गंवाए।’
 

Related Posts