YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम पर ममता का निजी हमला, जो पत्नी का सम्मान नहीं किया, वहां देश का क्या करने वाले

पीएम पर ममता का निजी हमला, जो पत्नी का सम्मान नहीं किया, वहां देश का क्या करने वाले

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी के चुनावी हलफनामें का जिक्र करते हुए कहा है कि मोदी अपनी पत्नी का सम्मान तो करते नहीं, देश का सम्मान क्या करने वाले है। पूर्वी मिदनापुर में कई रैलियों संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया, मोदी ने अपने पूरे जीवन कभी अपनी मां या अपनी पत्नी का सम्मान नहीं किया। ममता बनर्जी ने दावा किया कि उन्होंने पीएम मोदी के नामांकन पत्र का हलफनामा देखा है। ममता ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने लिखा है कि उन्हें अपनी पत्नी की चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी नहीं। मुझे ऐसी टिप्पणी करना अच्छा नहीं लगता लेकिन वह जिस स्तर पर उतरे हैं, उसने मुझे यह बोलने के लिए बाध्य किया। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आम चुनाव में वोट खरीदने के लिए धनराशि बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग से पीएम मोदी की रैलियों में हुए खर्च का ब्यौरा मांगने का अनुरोध करेगी। बनर्जी ने यह भी मांग की कि मोदी की वाराणसी से उम्मीदवारी रद्द की जाए, क्योंकि उन्होंने अपने हलफनामे में कई स्थान पर ‘नहीं पता’ लिखा है। ममता ने कहा कि मोदी 14वीं सदी के दिल्ली के सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक से भी खराब हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर 2016 में उच्च मूल्य के नोट अचानक बंद करने से लोगों को काफी परेशानी हुई। ममता ने यह भी कहा कि मोदी यदि फिर से सत्ता में आये तो वह यह सुनिश्चित करने वाले है, कि देश में अब और चुनाव नहीं हों।

Related Posts