YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

आतंकवादी हो या गद्दार, किसी को नहीं छोड़ेगा चौकीदार : मोदी

आतंकवादी हो या गद्दार, किसी को नहीं छोड़ेगा चौकीदार : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आतंकवादियों को घर में घुसकर मारेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे पाकिस्तान के आतंकवादी हो या फिर घर में छुपे गद्दार, ये चौकीदार किसी को नहीं छोड़ेगा। झारखंड के कोडरमा में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर वह केंद्र की सत्ता में आई तो देशद्रोह कानून हटा दिया जाएगा।  यानि जो नक्सलियों को मदद देने वाले लोग हैं, उन पर कार्रवाई नहीं होगी। ये लोग किसी के नहीं हैं। इन्हें जहां अपना वोटबैंक नहीं दिखाई देता, उस इलाके को गरीब बनाकर रखते हैं, पिछड़ा बनाकर रखते हैं, वहां के लोगों को पूछते तक नहीं हैं। गरीब आदिवासी भाई-बहनों के साथ भी इन लोगों ने यही किया है। देश में बरसों से मांग हो रही थी कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले। लेकिन ये लोग बार-बार इन कोशिशों को ब्रेक लगाते रहे।
इनकी सारी राजनीतिक चालों औऱ साजिशों को हराने के बाद हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। 2014 में आपने इस सेवक को अवसर दिया। अब कोडरमा-हज़ारीबाग-बरकाना-सिद्धवार सेक्शन तैयार है और एक डेढ़ साल में रांची तक पूरी लाइन तैयार करने की तरफ हम बढ़ रहे हैं। कोडरमा से रांची तक की रेल लाइन की मंजूरी अटल सरकार ने करीब 20 साल पहले दी थी। फिर कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आई और ये योजना ठप पड़ गई।

Related Posts