मुंबई, । करीब सात महीने से कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद हैं. अब महाराष्ट्र सरकार दिवाली बाद यानी २३ नवंबर से एक बार फिर स्कूल शुरू करने पर विचार कर रही है. हालाँकि अभी ९वीं से लेकर १२वीं तक की कक्षा को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, ऐसी जानकारी स्कूली शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने दी है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अनुमति मिलने के बाद ही इस संदर्भ में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बीच शनिवार को मुख्यमंत्री ठाकरे ने भी स्कूल खोलने को लेकर अपनी सहमति दे दी है. गौरतलब हो कि राज्य में स्कूल भले ही बंद है लेकिन बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए उन्हें ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। कोरोना की परिस्थिति को देखकर ही २३ नवंबर से राज्य में स्कूल शुरू करने के संदर्भ में शिक्षा विभाग ने नियमावली तैयार की है। कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते ही स्कूल शुरू करने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इस संदर्भ में अभिभावकों की अनुमति ली जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित उपाय योजना करके ही स्कूल शुरू किया जाएगा।
- आगामी २ दिनों में ११वीं प्रवेश पर निर्णय
वर्षा गायकवाड ने ११वीं प्रवेश के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इस संदर्भ में भी प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में रखा गया था। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद भी ११वीं प्रवेश के संदर्भ में चर्चा हुई। इस पर निर्णय आगामी २ दिनों में लिया जाएगा।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में दिवाली के बाद स्कूल खोलने पर विचार - ९वीं से १२वीं कक्षा शुरू करने पर चल रहा मंथन