मनाली । हिमाचल प्रदेश के पर्यटन रानी मनाली के आस-पास की उंची चोटियों सहित विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा में बीते दिनों हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबार में भी इजाफा होने लगा है। बीते दिनों रोहतांग दर्रा सहित जिला लाहौल स्पीती में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है। पर्यटक मनाली पहुंच कर यहां की खूबसूरत वादियों में कुछ पल सूकून के बिता रहे हैं, वहीं साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग और राफटिंग का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में बीते दिनों नवबंर के महीने के शुरू होते ही हुई बर्फबारी मनाली के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी बन कर आई है।
मनाली में जहां अक्टूबर महीने के अंत तक पर्यटक ना के बराबर थे। वहीं बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि बीते दिनों रोहतांग दर्रा सहित आस पास के क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है जिससे मनाली फिर पर्यटकों से गुलजार हो गई है। कारोबारियों का कहना है कि कोरोना के कारण कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया था अब मनाली का पर्यटन कोराबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है प्रदेश में फिलहाल बसें नहीं चल रही है, इसके कारण पर्यटन कारोबार पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से दूसरे राज्यों के लिए अगर जल्द बस सेवा आरंभ हो जाती है,तब इससे पर्यटकों की संख्या में और ज्यादा इजाफा हो सकता है। उन्होने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटक अधिक मात्रा में मनाली आ सकते हैं, जिससे उन्हें काफी लाभ होगा।
रीजनल नार्थ
मनाली और रोहतांग दर्रा में हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबार में आई जान मनाली पहुंच रहे पर्यटकों की संख्या में इजाफा