YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

लोकसभा चुनाव : 1 बजे तक 37.58 फीसदी मतदान - आसनसोल में मतदान के दौरान हिंसा, टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चली लाठियां

लोकसभा चुनाव : 1 बजे तक 37.58 फीसदी मतदान - आसनसोल में मतदान के दौरान हिंसा, टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच चली लाठियां

चौथे चरण के लिए आज 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया जारी है। दोपहर 1 बजे तक 72 सीटों पर 37.58 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें पश्चिम बंगाल में अब तक 40 फीसदी  सर्वाधिक वोट पड़े हैं। बिहार में 37.71 फीसदी, जम्‍मू-कश्‍मीर में 6.66 फीसदी, मध्‍य प्रदेश में 42.67 फीसदी, महाराष्‍ट्र में 27.37 फीसदी, ओडिशा में 35.62 फीसदी, राजस्‍थान में 43.61 फीसदी, उत्‍तर प्रदेश में 34 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 51.79 फीसदी और झारखंड में 44.90 फीसदी मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ संख्या 125, 129 और 199 में टीएमसी कार्यकर्ताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प और कई जगह लाठियां भी चली। 
सोमवार को मुंबई में फिल्‍मी सितारों भी जमकर वोटिंग कर रहे हैं। अमिताभ बच्‍चन ने पत्‍नी जया बच्‍चन, बेटे अभिषेक बच्‍चन और बहू ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के साथ जूहू के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। सलमान खान ने बांद्रा के पोलिंग बूथ में वोटिंग की। गीतकार गुलजार ने भी मुंबई में वोटिंग की। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी पत्‍नी अंजली तेंदुलकर, बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ मुंबई के बांद्रा स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। अभिनेता संजय दत्‍त ने पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त के साथ मतदान किया।  अभिनेत्री करीना कपूर ने भी मतदान किया वह बेटे तैमूर को गोद में लेकर मुंबई के मतदान केंद्र पहुंची थीं। मथुरा से मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्‍याशी हेमा मालिनी ने भी मुंबई में वोट डाला। उनके साथ उनकी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल ने भी मतदान किया।
उत्तरप्रदेश की बात करें तो  उत्तरप्रदेश के कन्नौज में दोपहर 1 बजे तक 32.34 फीसदी, कानपुर में 34.38 फीसदी, अकबरपुर में 33 फीसदी, जालौन में 33.94 फीसदी, झांसी में 38.80 फीसदी और हमीरपुर में 37.36 फीसदी मतदान हुआ है। शाहजहांपुर में 33.78 फीसदी, खीरी में 39.06 फीसदी, हरदोई में 32.60 फीसदी, मिश्रिख में 32.40 फीसदी, उन्नाव में 33 फीसदी, फर्रूखाबाद में 33.40 फीसदी और इटावा में 33.60 फीसदी मतदान हुआ।

Related Posts