बारिश का प्रकोप झेल रहे पूर्वी कनाडा में बाढ़ के चलते बांध टूटने के बाद मॉन्ट्रियल में शनिवार देर रात और रविवार तड़के करीब 6,500 से अधिक लोगों को अपना घर खाली करना पड़ा है। प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू की अपील के बीच यहां घर खाली कराए गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओंटेरियो, क्यूबेक और न्यू ब्रन्स्विक में आई बाढ़, दिखाती है कि जलवायु परविर्तन से हमारा लड़ना कितना आवश्यक है, ताकि हम प्रतिकूल मौसमी घटनाओं के प्रभाव के हिसाब से ढल सकें तथा उसे कम कर सकें। सरकार के हालिया आंकड़ों के मुताबिक क्यूबेक में करीब 8,000 लोगों को घर खाली करने पर मजबूर किया गया। यह आंकड़ा 2017 के उस आंकड़े से ज्यादा है जब इस इलाके में 50 सालों की सबसे खतरनाक बाढ़ आई थी।
वर्ल्ड
मॉन्ट्रियल में बांध टूटने के बाद भयावह हुई बाढ़, हटाए गए हजारों लोग