अमेरिका और चीन के बीच आयात शुल्क को लेकर फिर से तनातनी के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों और कच्चे तेल में नरमी की वजह से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में मामूली तेजी दर्ज की गई। सोमवार को शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 158 अंक की कमजोरी के साथ 36310 पर खुला और 113.31 अंक की बढ़त के साथ 36583 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45 अंक की कमजोरी के साथ 10845 पर खुला और 18.60 अंक की मजबूती के साथ 10912 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 21 अंक की कमजोरी के साथ 36560 के स्तर पर खुला और 34 अंक की बढ़त के साथ 36616.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 11.10 अंक की कमजोरी के साथ 10910 पर खुला और 22.10 अंक की बढ़त के साथ 10934 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 238 अंक की मजबूती के साथ 36855 पर खुला और 358 अंक की मजबूती के साथ 36,975 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 68 अंक की बढ़त के साथ 11000 के पार खुला और 128 अंक की बढ़त के साथ 11062 के पार बंद हुआ।
गुरुवार को सेंसेक्स 108 अंक की मजबूती के साथ 37085 पर खुला और 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 36971.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.10 अंक की बढ़त के साथ 11090 पर खुला और 6.95 अंक की बढ़त के साथ 11069 पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 167 अंक की कमजोरी के साथ 36805 पर खुला और 424.61 अंक की कमजोरी के साथ 36546 पर बंद हुआ। निफ्टी 40 अंक की कमजोरी के साथ 11025 पर खुला और 125.80 अंक की कमजोरी के साथ 10943 पर बंद हुआ। बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और रिलायंस। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, यस बैंक, एनटीपीसी और पावरग्रिड।
इकॉनमी
बीते सप्ताह मामूली तेजी पर रहे शेयर बाजार - सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 425 अंक की कमजोरी के साथ 36546 पर बंद हुआ