हिमाचल में कोरोना का खौफनाक कहर बरपता जा रहा है।लापरवाहियों से यह खतरा खतरनाक रुप धारण करता जा रहा है।यह कैसी लापरवाही है कि हिमाचल में एक दिन में 672 पाजिटिव आ गए।प्रदेष में हड़कम्प मच गया है। बेकाबू हो रहे इस संक्रमण को रोकना होगा। कोरोना के संक्रमित केस आने से लोग भयभीत है।कोरोना महामारी की रफतार बढती ही जा रही है।कोरोना के मरीजों की संख्या बड़े पैमाने पर बढती ही जा रही है।हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24812 हो गई है।अब तक प्रदेघ में 365 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।जबकि 20225 लोग ठीक हो चुके है।4198 एटिव केस है। चंबा से लेकर किन्नौर तक कोरोना का साया बढता ही जा रहा है।मंडी ,कुल्लु व कांगडा व बिलासपुर में प्रतिदिन संक्रमितों का आंकड़ा बढता ही जा रहा है।मंडी जिला में एक स्कूल में छात्रों व अध्यापकों समेत 109 सक्रमीतों के मामलों से अभिभावक खौफ के साए में है।नौनिहालों के पाजटिव आने से भयभीत हो गए है।मंडी में एक दिन मे कुल 187 मामले आए है।कुल्लु में 51 केस षिमला में 69 कांगड़ा में 56 बिलासपुर में 50 चंबा में 46 सोलन में 32 लाहुल में 17 सिरमौर में 13 हमीरपुर में 35उना में 9 व किन्नौंर में 8 लोग संक्रमित हुए है।विष्व में देवभूमि के लिए विख्यात हिमाचल में कोरोना की दस्तक एक अषुभ सकेंत है। कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आने से हर हिमाचली खौफजदा है कि अगर कोरोना ने यहां पांव पसारे तो हालात बदतर हो सकते है।षादियां हो रही है।डीजे बज रहा है।हिमाचल में बाहरी राज्यों के लोगों की आवाजाही बढ़ती ही जा रही है।षादियों में काफी संख्या में लोग षामिल हो रहे है।कोरोना की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री व प्रदेष सरकार के अधिकारी कोरोना से प्रदेष को सुरक्षित रखनें के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है कि यह प्रदेष इस महामारी के प्रकोप से सुरक्षित रहे परन्तु यहां भी कोराना का संक्रमण बढ़ने लगा है।प्रदेष में अभी कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत हुई है यह बहुत ही दुखद है। कोरोना को हराने में सभी प्रयासरत है।लोग मनमानी कर रहे है जब यह मनमानी भारी पड़ेगी तब अक्ल ठिकाने आएगी।नियमों का उल्लंघन कर रहे है। छूट का नाजायज फायदा उठा रहे है। गाड़ियों का नाजायज इस्तेमाल कर रहे है।ऐसे असमाजिक तत्वों पर सख्ती करनी होगी।वाहनों को जब्त करना चाहिए।आपातकालिन सिथितियों में ही वाहनों के प्रयोग की आज्ञा देनी चाहिए।अगर सबका साथ होगा तभी इस पर चोट की जा सकती है।कोरोना के कुचक्र को तोड़ना होगा।सजगता व सर्तकता ही बचाव है।लापरवाही बरतोगे तो अंजाम भी भुगतने पड़ेगें।कोरोना को मजाक मत समझो यह भस्मासूर बनता जा रहा है।दुनिया में लाखों लोगों को निगल चुका है।अगर समय रहते कदम नहीं उठाए तो फिर संभलना मुषिकल हो जाएगें। प्रदेष वासियों को इसका पालन करना चाहिए तथा कोरोना के खिलाफ जनक्रांति लानी होगी।सावधानी बरतनी होगी ।कोरोना काल बन गया है और लोगों को अकाल ही मौत का ग्रास बना रहा है।प्रदेष वासियों को एकजुट होकर इस महामारी को रोकना होगा। सरकारों को चाहिए की हर नागरिक को मास्क दिए जांए ताकि संक्रमण से बचा जा सके।बच्चों से लेकर बुजुर्गों को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।सावधानी व संयम रखो।मानवता के लिए अपना फर्ज निभांएं एक जागरुक बनें और कोरोना को हराने के लिए अटल इरादों की मिसाल कायम कीजिए ताकि आपका योगदान प्रदेष को संकट से उभारा जा सके।कोरोना हारेगा।आओ देषवासियों देष कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचाने के लिए एकजुट हो जाए।ं अगर लापरवाही बरती तो परिणाम भी गंभीर ही भुगतने पड़ सकते हैं। अगर यह महामारी रुक गई तो लोगों की जिंदगियां बच सकती है।कोरोना का उन्मूलन करना होगा।यह प्रदेष व देषहित मे है।प्रदेष में लोगों द्वारा राहत कोश के लिए धन दे रहे है।आपदा से निपटनें के लिए मानवता के हाथ उठने लगें है।दानी लोग हर प्रकार की सहायता कर रहे है।कुछ लोग इसमें बटटा लगा रहे है।कोरोना की सिथिती भयावह होती जा रही है।समय रहते ही इस भयानक हो रही बीमारी को रोकने के लिए तैयार रहना होगा।कोरोना से जंग लड़नी होगी।हिम्मत नही। हारनी होगी।लोगों को सोषल डिस्टैसिंग बनाना होगा। राषन की दुकानो व डिपूओं में लोग इसका पालन कर रहे है।भयावह हालातों पर काबू पाना होगा।अगर प्रदेष वासियों ने लापरवाही बरती तो बेमौत मारे जाओगे।इलाज से परहेज अच्छा है।आओ मिलजुल कर कोरोना के विरुद्व एक युघ्द का एलान करें ।कोरोगा हारेगा और हिमाचल इस कोरोना को हराकर विजयी होगा। मानवता को बचाने के लिए नियमों का पालन करें और स्वस्थ जीवन जीऐं। गांव-गांव में कोरोना को रोकने का अभियान चलाने होगें।कुछ समाजसेवी गांव में मास्क बांट रहे है बहुत ही पुण्य का कार्य कर रहे है। दुकानो पर भी छापे मारने चाहिए कि दुकानदार दस्ताने व मास्क लगाकर सामान दे रहे है या लापरवाही बरत रहे है।एक आदमी की जरा सी लापरवाही घातक सिद्व हो सकती है।लापरवाही बरतने वाले हिमाचल को कोरोना को कोरोना का ग्रहण लगा रहे है।हिमाचल के लोगों को एकता से इस महामारी के विरुद्व मुकाबला करना होगा ताकि जानमाल की सुरक्षा हो सके।हर हिमाचली को कोरोना के खिलॉफ एकजुट होकर भगाना होगा।आओ इस महामारी के खिलाफ एक जनआदोंलन का आगाज करें।हिमाचली को सर्तकता बरतनी होगी तभी इस प्रकोप से बचा जा सकता है।अगर समस्या विकराल हो गई तो संभालना मुषिकल हो जाएगी।वक्त अभी संभलने का है ।मानवीय त्रासदी को रोकना होगा।यह हर हिमाचली का नैतिक कर्तव्य है।
(लेखक-नरेन्द्र भारती)
आर्टिकल
हिमाचल में बरपा कोरोना का खौफनाक कहर: जिम्मेवार कौन?