YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

लारा ने सैमसन, सूर्यकुमार सहित छह खिलाड़ियों को आईपीएल की उपलब्धि बताया 

लारा ने सैमसन, सूर्यकुमार सहित छह खिलाड़ियों को आईपीएल की उपलब्धि बताया 

दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण कई युवा प्रतिभाओं को सामने आने का अवसर मिला है। पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को शानदार खिलाड़ी दिए हैं। आईपीएल के 13 वें सत्र में भी यह सिलसिला बरकरार है। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रहे ब्रायन लारा ने इन छह भारतीय युवाओं को आईपीएल की उपलब्धि बताया है। 
संजू सैमसनः राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन इसमें पहले नंबर पर हैं। सैमसन ने पहले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए 16 छक्के लगाए हालांकि, उनमें निरंतरता की कमी है। लारा ने कहा, ''मुझे संजू की योग्यता प्रिय है। वह जैसे बल्लेबाजी करते हैं, वह मुझे अच्छा लगता है, उनमें शानदार प्रतिभा है। उनकी टाइमिंग बेमिसाल है। वह ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं।''
सूर्यकुमार यादवः मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज यूर्यकुमार ने 15 मैचों में 41.90 की औसत से 461 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 148.23 है। लारा ने कहा, ''सूर्यकुमार मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। यदि आपका पसंदीदा खिलाड़ी ओपन नहीं कर रहा तो उसे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। यदि मुंबई जल्दी विकेट गंवा देता है तो वह इसकी भरपाई कर सकता है। आईपीएल में उन्हें खेलते देखना मुझे पसंद है.''
देवदत्त पडीक्कलः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पडीक्कल के बारे में लारा ने कहा, ''देवदत्त पडीक्कल में अपार क्षमताएं हैं। मैं उन्हें अपनी भीतर कुछ बदलाव करते देखना चाहता हूं। जब मैं किसी खिलाड़ी को जज करता हूं तो उससे सिर्फ आईपीए या टी20 शॉटस ही नहीं देखना चाहता। मैं उन्हें टेस्ट क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते भी देखना चाहता हूं। पडीक्कल को अपनी तकनीक पर काम करना होगा। तभी वह टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। जब तीन स्लिप और एक गली लगी हो तो आप हुक शॉट नहीं खेल सकते।''
केएल राहुलः किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और लोकेश राहुल के विषय में ब्रायन लारा ने कहा कि वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा, ''निश्चित रूप से राहुल हमेशा शानदार खिलाड़ी रहे हैं।''
प्रियम गर्गः अंडर 19 के पूर्व कप्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने भी ब्रायन लारा को प्रभावित किया है। लारा ने कहा, ''मुझे लगता है कि प्रियम में काफी संभावनाएं हैं.''
अब्दुल समदः जम्मू कश्मीर के ऑल राउंडर समद ने इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर पहली बार आईपीएल खेला। लारा ने समद को एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया है। 
 

Related Posts