YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए सैलरी नहीं दे रही एमसीडी, आप ने लगाया बड़ा आरोप

 दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए सैलरी नहीं दे रही एमसीडी, आप ने लगाया बड़ा आरोप


नई दिल्ली । आप ने तीनों एमसीडी में कार्यरत करीब सवा लाख कर्मचारियों के सैलरी नहीं मिलने पर एकसाथ हड़ताल पर जाने की घटना को बहुत ही दुभाग्यपूर्ण बताया है। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब तीनों एमसीडी के कर्मचारी एकसाथ हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित एमसीडी के पास पैसे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए कर्मचारियों को सैलरी न देकर राजनीति कर रही है। एमसीडी ने दिल्ली में हजारों होर्डिंग्स लगाए हैं, जबकि इसे बनवाने में आए खर्च के पैसे से ही हजारों कर्मचारियों को सैलरी दी जा सकती थी। आप नेता ने कहा कि एमसीडी अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे सकती है तो बीजेपी को एमसीडी की सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नगर निगम के सिविक सेंटर हेड क्वॉर्टर में बैठने वाले मेयर के पीए से लेकर सुरक्षाकर्मी तक वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके कारण नगर निगम से जुड़ी सेवाएं ठप हो गई हैं। दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नगर निगम के सिविक सेंटर हेड क्वॉर्टर में बैठने वाले मेयर के पीए से लेकर सुरक्षाकर्मी तक वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके कारण नगर निगम से जुड़ी सेवाएं ठप हो गई हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 14 सालों में जिस प्रकार से बीजेपी ने नगर निगम को लूटा है, यह स्थिति उसी के कारण पैदा हुई है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बीजेपी जानबूझकर निगम के कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रही है और इन कर्मचारियों के जरिए दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए राजनीति कर रही है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बीते दिनों नॉर्थ एमसीडी के अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लगभग एक से डेढ़ महीने तमाम डॉक्टर और नर्स विरोध प्रदर्शन करते रहे, अंत में बीजेपी के मेयर जाकर उनसे मिले और उनका वेतन उनको दे दिया गया। यह घटना इस बात को सत्यापित करती है कि बीजेपी के पास पैसा तो था लेकिन केवल दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए राजनीति करने की मंशा से बीजेपी इन कर्मचारियों का वेतन नहीं दे रही थी। ईस्ट एमसीडी में विपक्ष के नेता मनोज त्यागी ने कहा कि कोरोना के समय लोगों की सेवा करने वाले निगम कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए भी भटकना पड़ रहा है। बीजेपी हर मसले में राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर भी निगम के कर्मचारी राशन के लिए मोहताज हैं। नॉर्थ एमसीडी में विपक्ष के नेता विकास गोयल ने कहा कि एमसीडी को कर्मचारियों का वेतन तुरंत जारी करना चाहिए।
 

Related Posts