नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 14 नवंबर को अक्षरधाम मंदिर में दीवाली पूजन करेंगे। सीएम के साथ लक्ष्मी पूजन में उनकी पूरी कैबिनेट भी शामिल होगी। दरअसल, केजरीवाल ने इस साल लोगों को एक साथ, एक समय दिवाली मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से प्रदूषण नहीं फैलाने की भी अपील की है। बता दें कि वायु प्रदूषण से परेशान लोगों को राहत देने के लिए केजरीवाल सरसंभव प्रयास कर रही है। लोगों से अपील भी जा रही है। इसी क्रम में केजरीवाल ने कहा था वह और उनकी पूरी कैबिनेट दीवाली के दिन शुभ मुहुर्त पर एक साथ मां लक्ष्मी की पूजा करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह भी उसी समय एक साथ परिवार के साथ दिवाली पूजन करें। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि लोग पटाखे न जलाएं ताकि वायु प्रदूषण से बचा जा सके। वहीं, राऊज एवेन्यू की एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन द्वारा दायर आपराधिक मानहानि शिकायत में भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता, मनजिंदर सिंह सिरसा और कपिल मिश्र के खिलाफ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हर¨वदर सिंह ने आरोपितों की तरफ से दायर अर्जी को खारिज करते हुए यह आदेश पारित किया। अदालत ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। तीनों नेताओं को अगली तारीख पर शारीरिक रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी। शिकायत के अनुसार, भाजपा नेताओं ने दावा किया कि था हुसैन ने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर 23 करोड़ लेने के बाद दिल्ली में पेड़ काटने की अनुमति दी थी। हुसैन ने शिकायत में दावा किया है कि भाजपा नेताओं द्वारा इस तरह की गलत टिप्पणियों के कारण उनकी प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंची है।
रीजनल नार्थ
अक्षरधाम मंदिर में दीवाली पूजा करेंगे सीएम केजरीवाल