YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 बिहार में एआईएमआईएम ने भाजपा की मदद की - कांग्रेस 

 बिहार में एआईएमआईएम ने भाजपा की मदद की - कांग्रेस 

नई दिल्ली । कांग्रेस  ने बिहार चुनाव में  असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम  पर  भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने ओवैसी को 'वोट-कटर' ठहराया है, साथ ही सेक्युलर पार्टी को उनसे सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि  भाजपा ओवैसी की पार्टी का इस्तेमाल करने में एक हद तक कामयाब रही है। चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव में भाजपा की असदुद्दीन ओवैसी साहब की पार्टी का उपयोग करने की रणनीति एक हद तक सफल रही। सभी सेक्युलर दलों को वोट कटर ओवैसी साहब से सतर्क रहना चाहिए। 
औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) बिहार के सीमांचल में 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जहां मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है। बिहार चुनाव में जेडीयू की अगुवाई में चुनाव लड़ी रही एनडीए इस क्षेत्र की कई सीटों पर आगे चल रही है। कुछ सीटों पर ओवैसी की पार्टी भी आगे चल रही है। जिससे इस क्षेत्र में कांग्रेस के अपने लिए बढ़त बनाने की संभावना धूमिल हो गई। 
 

Related Posts