लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लगभग एकतरफा जीत मिली है। वहीं बिहार में भी सभी अनुमानों को एनडीए ने ध्वस्त किया है। पार्टी की जीत से गदगद उप्र के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा ने पीएम मोदी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश में शानदार प्रदर्शन किया है। बिहार में सभी कयासों को दूर करते हुए और उपचुनावों के परिणाम ने फिर साबित कर दिया है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है।’
प्रदेष भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वैश्विक मंच पर देश की प्रतिष्ठा के साथ ही समाज के हर तबके की चिंता को लेकर उठाये गए कदमों पर जनता ने मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2017 के परिणाम को दोहराया है और आगामी चुनाव का संकेत दे दिया है कि आगे भी वह शानदार प्रदर्शन करेगी। जीत के साथ ही प्रत्याशियों की बढ़त आगामी चुनाव की दिशा दिखा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी के अंदर सरकार और संगठन ने टीम भावना के साथ जिस सेवा भाव से काम किया है, उपचुनाव की जीत उस पर जनता की मुहर है। कोरोना काल खंड में जब पूरा विश्व कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है। तब जनता को बचाने के लिए एक तरफ सरकार ने काम किए तो दूसरी तरफ ‘संगठन ही सेवा है’ के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ मिलकर शानदार काम किया गया। उसका परिणाम सात सीटों पर उपचुनाव के माध्यम से सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी ने उपचुनाव की जीत का श्रेय प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और मंत्रिपरिषद की पूरी टीम को दिया और कहा सबने टीम वर्क के रूप में परिणाम दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह जीत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आगामी चुनावों में भी भाजपा को ऐसी ही सफलता मिलेगी।
रीजनल नार्थ
बिहार व यूपी में जीत के बाद योगी बोले, ‘मोदी है तो मुमकिन है’