मुंबई । टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कर्नाटक स्थित बिदाड़ी प्लांट में 1200 कर्मचारी सोमवार से धरने पर बैठे हैं। कंपनी ने इस अवैध धरना बताया है। कंपनी ने अपने डीलरों और सप्लायर्स को भेज इंटरनल सर्कुलर में कहा कि उसके कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी और यूनियन के सदस्य कंपनी परिसर में अवैध धरने पर बैठे हैं। ये लोग यूनियन के पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कंपनी का कहना है कि पदाधिकारी ने कंपनी के एक मैनेजर के साथ दुर्व्यवहार कर उस धमकी दी।
कंपनी ने सर्कुलर में कहा कि अवैध धरने से कर्मचारियों और मटीरियल की सेफ्टी के लिए खतरा पैदा हो गया है। इसलिए कंपनी के पास 10 नवंबर से अगले नोटिस तक लॉकडाउन घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। आधिकारिक जबाव में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यूनियन अवैध धरने पर बैठी है और इसमें शामिल लोग गैरकानूनी तरीके से कंपनी परिसर में रह रहे हैं और कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। टोयोटा किर्लोस्कर ने कहा कि मौजूदा हालात और कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर कंपनी के पास अगले नोटिस तक लॉकडाउन घोषित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। संबंधित पक्षों के साथ बातचीत चल रही है और मामले को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं।
रीजनल साउथ
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर बिदाड़ी प्लांट में 1200 कर्मचारी घरने पर, कंपनी ने इस अवैध बताया