नई दिल्ली ।डीटीसी बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। डीटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए ई-बस पास भी जारी करेगा। मिली जानकारी के अनुसार डीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बस पास आवेदन करने के दौरान यात्रियों के पास ई-बस पास के विकल्प पर जाकर आवेदन करना होगा। डीटीसी ने वर्ष 2018 में ऑनलाइन बस पास की सुविधा की शुरुआत की थी। जिसके तहत वेबसाइट पर आवेदन करने पर बस पास पांच दिन के अंदर घर पहुंच जाता है। लेकिन अब यात्रियों को ई-बस पास का लाभ भी मिल सकेगा। बस पास आवेदन करने के दौरान यात्रियों के पास दो विकल्प होंगे। जिसमें ऑनलाइन आवेदन के दौरान ई-बस पास और प्रिंटेड बस पास के विकल्प में किसी एक को चुनना होगा। उसके बाद बस पास आवेदन की प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ा जा सकेगा। डीटीसी द्वारा अलग-अलग श्रेणी में बस पास जारी किए जाते है। जिसमें जनरल ऑल रूट नॉन एसी बस पास, एसी बस पास, दिल्ली-एनसीआर एयरपोर्ट और एनसीआर के शहरों के बस पास शामिल है। इसके अलावा छात्रों से लेकर बुजुर्गों को भी रियायती दर वाले बस पास जारी होते है। ई-बस पास में के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा।जिस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन के दौरान प्रिंटेड बस पास के लिए प्रिटिंग और पोस्ट शुल्क अलग से देना पड़ता है। कोरोना काल से पहले डीटीसी में साल भर में करीब 25 लाख बस पास जारी किए जाते थे। ऑनलाइन बस पास आवेदन करने की प्रक्रिया ओर ज्यादा सुविधाजनक बनाया जाएगा। जिससे सभी वर्ग के यात्रियों को आवेदन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वहीं मोबाइल ऐप से भी दैनिक और मासिक बस पास जारी करने की योजना है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली डीटीसी में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर