नई दिल्ली ।दिल्ली में यमुना घाट समेत किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा। उपराज्यपाल की अध्यक्षता वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए ने दिल्ली सरकार की ओर से छठ पूजा के आयोजन के लिए भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। डीडीएमए ने कहा कि कोविड के मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में छठ पूजा घाट तैयार करने व आयोजन के लिए एलजी को बीते दिनों प्रस्ताव भेजा था। सरकार ने उसके साथ एसओपी भी भेजी थी। जिसमें कम भीड़ आर्टिफिशियल घाट, सामाजिक दूरी व जागरूकता को लेकर सभी तमाम इंतजाम करने की बात कही थी। मगर एलजी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक स्वीमिंग खोलने को लेकर मंजूरी नहीं दी है। दिल्ली में कोरोना का संक्रमण भी फैल रहा है। ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर इसके आयोजन की मंजूरी नहीं दी जा सकती है। डीडीएमए ने कहा है कि इसका आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं होगी। मगर कोई निजी तौर पर अपने निजि स्थल पर मनाना चाहता है तो कर सकता है। मगर इस दौरान भीड़, सामाजिक दूरी समेत कोविड से बचाव के सभी उपाय होने चाहिए। बताते चले बीते साल दिल्ली सरकार ने दिल्लीभर में यमुना नदी समेत कुल 1108 छोटे बड़े घाट बनवाएं थे। इस बार आर्टिफिशियल घाट के लिए निविदा भी जारी कर दी गई थी। मगर डीडीएमए की मंजूरी के बाद सरकार अब इसके लिए कोई आयोजन नहीं करेगी।
रीजनल नार्थ
कोरोना का कहर दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी छठ पूजा