YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 डीयू का दीवाली तोहफा कॉलेजों में बढ़ेंगे शोध के अवसर

 डीयू का दीवाली तोहफा कॉलेजों में बढ़ेंगे शोध के अवसर

नई दिल्ली ।दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने यहां कॉलेजों के शिक्षकों को प्रोफेसर बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। कई शिक्षक इसे दीवाली से पहले शुरू करने पर तोहफा मान रहे हैं। डीयू से संबद्ध कॉलेजों के चार सौ से अधिक शिक्षक प्रोफेसर बनेंगे, जिससे शोध करने वाले छात्रों की संख्या में भी जबदरस्त इजाफा होगा। यही नहीं डीयू के विभागों में नियुक्त प्रोफसरों को सीनियर प्रोफेसर की पदोन्नति की भी तैयारी है। यूजीसी के नियमानुसार 1 प्रोफेसर के सानिध्य में 6 शोधार्थी पीएचडी कर सकते हैं। फिर जैसे-जैसे सीट खाली होंगी वह छात्रों को ले सकता है। यही नहीं कॉलेजों के इन शिक्षकों को वेतन का भी वही लाभ मिलेगा जो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को मिलता है। वर्तमान में डीयू में शोधार्थियों की संख्या कम है। क्योंकि अधिकांश विभाग प्राध्यापकों की संख्या के अनुसार ही शोधार्थी दाखिला लेते हैं, लेकिन कॉलेजों में प्रोफेसरों की संख्या बढ़ने पर अब विभिन्न विषयों के छात्रों के लिए पीएचडी में दाखिला के लिए सीटें बढ़ेंगी। यही नहीं कॉलेजों में संबंधित विषय के विभाग भी खोले जाने की संभावना भी बढ़ गई है। इससे पहले बहुत कम कॉलेजों में कुछ शिक्षकों को शोध कराने की अनुमति थी। यही नहीं कॉलेजों में एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के ही पदों पर नियुक्ति होती थी। लेकिन अब प्रोफेसर की निर्धारित योग्यता रखने वाले एसोसिएट प्रोफेसर को पदोन्नति कर प्रोफेसर बनाया जाएगा। डीयू में भाष्काराचार्य कॉलेज के प्रिंसिपल व डीन ऑफ कॉलेजेज डॉ. बलराम पाणि ने बताया कि हमारी कोशिश है कि यदि प्रोफेसर के लिए निर्धारित योग्यताएं पूरी करने वाला शिक्षक दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाला है तो प्रोफेसर के रूप में उसकी पदोन्नति नवंबर में कर दी जाए। 400 से अधिक कॉलेजों के शिक्षकों को प्रोफेसर बनने का लाभ मिल पाएगा। स्क्रीनिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज कमेटी गठित कर इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इससे लगभग ढाई हजार सीट शोधार्थियों के लिए बढ़ जाएगी।
 

Related Posts