YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

आईपीएल के 13 वें सत्र में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं खिताब 

आईपीएल के 13 वें सत्र में इन खिलाड़ियों ने जीते हैं खिताब 

दुबई । आईपीएल के 13 वें सत्र खिताब जीतने के साथ ही मुम्बई इंडियंस ने एक अहम रिकार्ड बनाया है। इस तरह से यह पहला अवसर है जबकि वह अपने खिताब का बचाव करने में सफल रहा। इससे पहले केवल चेन्नई सुपरकिंग्स (साल 2010 और 2011) ऐसा करने में सफल रही थी। मुंबई दो बार चैंपियंस लीग का चैंपियन भी रहा है। वहीं दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी और उसका यह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईपीएल 2020 की इनामी विजेताओं की सूची इस प्रकार है। 
ऑरेंज कैप विजेता : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाकर आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाये। सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए उन्होंने ऑरेंज कैप जीती.
पर्पल कैप: दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा ने 17 मैचों में 18.26 की औसत से 30 विकेट हासिल किए। इसमें से उन्होंने 2 बार चार विकेट भी लिए. रबाडा ने सबसे ज्यादा रन लेने की वजह आईपीएल 2020 की पर्पल कैप जीती है.
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ आईपीएल 2020: यह अवॉर्ड जोफ्रा आर्चर ने जीता है। आर्चर ने 20 विकेट लिए। 175 डॉट बॉल फेंकी, 5 कैच पकड़े और 10 छक्के भी लगाये। 
एमर्जिंग प्लेयर ऑफ आईपीएल 2020: यह अवॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के देवदत्त पडीक्कल ने जीता है। पडीक्कल ने आईपीएल के इस सत्र में 15 मैचों में 31.53 की औसत और 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाये। 
ड्रीम11 गेम चेंजर ऑफ द सीजन: यह अवॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के नाम रहा है। उन्हें 975 फैंटेसी अंक मिले।
सबसे ज्यादा छक्के: यह अवॉर्ड मुंबई इंडियंस के ईशान किशन को मिला। उन्होंने 14 मैचों में 30 छक्के लगाये। 
टाटा अल्ट्रोड सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: मुंबई इंडियंस के कायरान पोलार्ड को मिला। उन्होंने 191.42 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए.
प्लेयर ऑफ द सीजन: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने फाइनल प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही सीजन का अवॉर्ड को जीता। उन्होंने पावरप्ले में 16 विकेट लिए.
फेयर प्ले अवॉर्ड: आईपीएल 2020 का फेयर प्ले अवॉर्ड मुंबई इंडियंस ने जीता.
 

Related Posts