YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, दिल्ली नहीं बिहार के सीएम बनने वाले हैं नीतिश

 जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, दिल्ली नहीं बिहार के सीएम बनने वाले हैं नीतिश

 पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। एनडीए बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर चुका है। लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार फिर से एक बार मुख्यमंत्री बनने वाले हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि बिहार में अब तक छोटे भाई की भूमिका में रही बीजेपी इसबार जदयू से सीटों के मामले में बहुत आगे है। भाजपा जहां 74 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं जदयू को महज 43 सीटों पर ही जीत सकी है। इसके बाद नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। खबरें आ रही हैं कि शायद बिहार में भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाएं और नीतीश को केंद्र में कोई बड़ा मंत्रालय का पदभार सौंप दिया जाए।
इस बीच ऐसी खबरों को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने खारिज कर कहा कि नीतीश अभी दिल्ली नहीं जाएंगे। बिहार विधानसभा का चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा गया था,वहीं मुख्यमंत्री बनाने वाले है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोग ऐसा एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह उनका अपना विचार हो सकता है। बिहार के जनता ने नीतीश कुमार के नाम पर वोट दिया है। इसके बाद में कौन क्या कहता है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भाजपा की ओर से भी लगातार यह बातें कही जा रही है कि भले ही नतीजे कैसे भी आए हो लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनने वाले है। 
 

Related Posts