शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कहा गया है कि दीवाली के बाद भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। सूबे में 13 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होगी और मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है। 13 नवंबर को सूबे के केवल ऊंचाई वाले वाले इलाकों में बारिश बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 14 से 17 नवंबर तक मध्य पर्वतीय और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। मैदानी इलाकों में केवल एक ही दिन बारिश की संभावना जताई गई है।
केलांग का न्यूनतम पारा शून्य से नीचे माइनस में चला गया है। वहां न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री दर्ज किया गया है। हिमाचल प्रेदश में तीन माह से बारिश नहीं हुई है। मैदानी इलाकों में बारिश न होने से खासा असर पड़ा है। गेहूं की बिजाई प्रभावित हुई है। खेत सूखे होने के चलते लोग गेहूं बिजने से परहेज कर रहे हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जरूर हुई है, लेकिन बीते सीजन के मुकाबले काफी कम और लेट हुई है।
रीजनल नार्थ
हिमाचल में येलो अलर्ट, केलांग में पारा माइनस में -राज्य में 4 दिन भारी बारिश-बर्फबारी के आसार