YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 किरोड़ी सिंह बैंसला ने की मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात, मांगों पर बनी सहमति  -आंदोलन समाप्त करने का फैसला बयाना के पीलूपुरा कस्बे में रेल पटरियों पर होगा 

 किरोड़ी सिंह बैंसला ने की मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात, मांगों पर बनी सहमति  -आंदोलन समाप्त करने का फैसला बयाना के पीलूपुरा कस्बे में रेल पटरियों पर होगा 

जयपुर। आरक्षण सहित अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की यहां मंत्रिमंडलीय उप समिति के साथ बैठक हुई, जिसमें छह बिंदुओं पर सहमति बन गयी। इससे गुर्जरों के 11 दिन से चल रहे आंदोलन के समाप्त होने की संभावना है, हालांकि गुर्जर नेताओं के अनुसार इसका फैसला आंदोलन स्थल पर ही किया जाएगा।
  समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने बैठक के बाद यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। गुर्जर नेताओं का कहना है कि आंदोलन समाप्त करने का फैसला बयाना के पीलूपुरा कस्बे में जाकर किया जाएगा जहां गुर्जर समाज के लोग आंदोलन के तहत रेल पटरियों पर बैठे हैं। गुर्जर नेता विजय बैंसला ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, राज्य सरकार के साथ मांगों पर सहमति बनी है। हमें भरोसा है कि सरकार समझौते पर काम करेगी। हालांकि आंदोलन समाप्त करने के बारे में फैसला पीलूपुरा में आंदोलन स्थल पर किया जाएगा। आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनकारी बयाना के पीलूपुरा के पास दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर पटरी में बैठे हैं। इनकी मांगों में समझौते और चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार बैकलॉग रिक्तियों को अधिसूचित करना, सभी प्रक्रियाधीन भर्तियों में पांच प्रतिशत आरक्षण व आरक्षण को संविधान की नौंवीं अनुसूची में शामिल करवाना शामिल है।
 

Related Posts