नई दिल्ली। दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,593 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा 85 और रोगियों ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या अब 7,228 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,59,957 हो गई है।
बुलेटिन के मुताबिक शहर में संक्रमण दर 13.4 फीसदी है। दिल्ली में इसके पहले 7,830 मामले सामने आए थे और 83 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में एक दिन मे सबसे ज्यादा मौत 16 जून को हुई थीं, जब 93 संक्रमित व्यक्तियों ने दम तोड़ दिया था। बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर बुधवार को 42,629 हो गई।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना के 8593 नए मामले, 85 मरीजों की मौत -राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 42,629 हुई