YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 हार के बाद आज राजद की हाई लेवल मीटिंग, तेजस्वी चुने जा सकते हैं विधायक दल के नेता -तेजस्वी यादव के अलावा राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, तेजप्रताप समेत सभी सीनियर लीडर शामिल होंगे

 हार के बाद आज राजद की हाई लेवल मीटिंग, तेजस्वी चुने जा सकते हैं विधायक दल के नेता -तेजस्वी यादव के अलावा राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, तेजप्रताप समेत सभी सीनियर लीडर शामिल होंगे

पटना। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के साथ ही एनडीए (एनडीए) सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है, ऐसे में विभिन्न दलों द्वारा अब अपने प्रदर्शन की समीक्षा के लिए समीक्षात्मक बैठक बुलाई जा रही है। दिवाली से ठीक पहले गुरुवार को पटना में भी महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर हो रही इस इस बैठक में पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे और कयास हैं कि इस बैठक के दौरान ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पार्टी के नेता विधायक दल का नेता चुन लेंगे।
   पटना में होने वाली इस बैठक में तेजस्वी यादव के अलावा राबड़ी देवी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजप्रताप यादव समेत राजद के सभी सीनियर लीडर भी शामिल होंगे। मालूम हो कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन पर्याप्त सीट नहीं आने के कारण महागठबंधन की सरकार इस बार नहीं बन सकी है। बिहार चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं। इसके साथ ही एक बार फिर से नीतीश सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। बिहार में इस बार महागठबंधन के बैनर तले राजद, कांग्रेस और वाम दलों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गए।
 

Related Posts