वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी मशहूर पल्सर सीरीज की ज्यादातर बाइक्स को एबीएस (ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस कर दिया है। एबीएस वाले सबसे लेटेस्ट मॉडल्स पल्सर 150 रेंज की बाइक्स हैं, जिनमें पल्सर 150, पल्सर 150 नियोन और पल्सर 150 ट्विन डिस्क शामिल हैं। एबीएस जुड़ने के बाद इन बाइक्स की कीमतों में 3 हजार से 7 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। बजाज ने इन तीनों बाइक्स में सिंगल चैनल एबीएस दिया है। एबीएस जुड़ने के बाद पल्सर 150 नियोन की कीमत 68,250 रुपये, स्टैंडर्ड पल्सर 150 की कीमत 84,461 रुपये और पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 88,339 रुपये हो गई है। पल्सर 150 नियोन का दाम 3 हजार रुपये और बाकी दोनों बाइक्स के दाम करीब 7 हजार रुपये बढ़े हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एबीएस वाली पल्सर ट्विन डिस्क कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। जल्द ही दोनों अन्य बाइक्स भी डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी। पावर की बात करें, तो पल्सर 150 रेंज की बाइक्स में 149.5सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 8,000आरपीएम पर 14एचपी का पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.4एनएम टॉर्क जनरेट करता है। एबीएस यानी ऐंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इसे ऐंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं। इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर बाइक को रोकने वाली दूरी को कम करना होता है। इससे गाड़ी की सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित होती है। बाइक में एबीएस होने से अचानक ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है। अप्रैल से लागू हुए नए सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार सभी 125सीसी या उससे अधिक इंजन क्षमता की बाइक्स में एबीएस अनिवार्य कर दिया गया है।