YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने हजारों छात्र-छात्राओं की फीस की माफ

 दिल्ली विश्वविद्यालय के अपने हजारों छात्र-छात्राओं की फीस की माफ

नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जहां दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित रही, वहीं उन्होंने कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है। हालात कमोबेश अब भी वैसे ही हैं और पढ़ाई सुचारू नहीं हो पाई है। इस बीच कोरोना काल में छात्रों के समक्ष उपजी विषम स्थितियों के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज ने फीस का एक बड़ा हिस्सा माफ करने का निर्णय लिया है। गवर्निंग बॉडी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कॉलेज ने द्वितीय व तृतीय वर्ष के सभी छात्रों के विभिन्न मदों की 6,350 रुपये प्रति छात्र फीस माफ कर दी है। इसके दायरे में 3,700 स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं आएंगे। जिन छात्रों ने फीस जमा कर दी थी, उन्हें नोटिस जारी कर रिफंड के लिए आवेदन करने को कहा गया है। इस बीच शिवाजी कॉलेज से कुछ ही दूरी पर स्थित राजधानी कॉलेज भी फीस माफ करने की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज अपने छात्र-छात्राओं की 2,010 रुपये फीसद मांफ करेगा। राजधानी कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने कुल फीस में 2,010 रुपये माफ करने का फैसला किया है। इस बाबत राजधानी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश गिरी ने बताया कि इस सत्र के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसका लाभ इसी वर्ष स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्रों को मिलेगा। वहीं, लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रत्यूष वत्सला ने बताया कि कॉलेज ने 100 छात्रओं की पूरी फीस माफ की। इसके अलावा सभी छात्रओं को किश्त में फीस जमा करने की सुविधा दी है। प्राचार्या ने बताया कि फीस माफी कॉलेज को मिलने वाली अनुदान से ही संभव हो पायी है। ऐसे में संभव है कि अन्य कॉलेज भी इसी तरह का कदम उठाएं।
 

Related Posts