
बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान अपनी अगली फिल्मको लेकर फिलहाल जल्द कोई निर्णय नहीं लेना चाहते है। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी। इसके बाद से लगातार उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, अभी तक यह फाइनल नहीं है कि वह कौन सी फिल्म करने जा रहे हैं। हाल ही में शाहरुख चाइना में हुए बीजिंग फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरिमनी में 'जीरो' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। यहां उनसे एक रिपोर्टर ने पूछा कि वह अपनी अगली फिल्म कब अनाउंस करेंगे। इस पर अभिनेता ने कहा था, 'मुझे लगता है कि मैं जून तक अपनी अगली फिल्म पर फैसला लूंगा।' वहीं, चाइना में दिए अपने बयान के बाद शाहरुख ने अगले दिन एक दूसरे इंटरव्यू में अपने शब्द वापस ले लिए और जून में फिल्म अनाउंस करने के प्लान को कैंसल कर दिया।
अभिनेता ने कहा, 'मेरे पास अभी कोई फिल्म नहीं है। मैं किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहा हूं। आमतौर पर ऐसा होता है कि जब आपकी एक फिल्म खत्म हो रही होती है तो आप दूसरी फिल्म पर काम शुरू कर देते हैं। मैं 3-4 महीनों के अंदर इन्वॉल्व हो जाता हूं लेकिन इस बार मुझे ऐसा फील नहीं हो रहा है। मेरा दिल परमिशन नहीं दे रहा है। मुझे बस लग रहा है कि मुझे और समय लेना चाहिए, फिल्में देखनी चाहिए, कहानियां सुननी चाहिए और ज्यादा किताबों को पढ़ना चाहिए।' शाहरुख ने आगे कहा, 'अब तो मेरे बच्चे भी कॉलेज स्टेज में हैं। मेरी बेटी कॉलेज जाती है और बेटे की पढ़ाई पूरी होने वाली है। ऐसे में मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहता हूं।' यह पूछे जाने पर कि वह क्यों नहीं फिल्म की अनाउंसमेंट को लेकर कोई मंथ (महीना) फिक्स करना चाह रहे हैं, शाहरुख ने कहा, 'मुझे लगता है कि कल मैंने कहीं कहा था कि मैं जून में अपनी अगली फिल्म की घोषणा करूंगा। मैं शायद जून में भी निर्णय नहीं ले पाउंगा। मैं फिल्म करूंगा जब मेरा सच में मन करेगा। अभी मेरा दिल नहीं कर रहा है। कई लोगों ने कहानियां सुनाई हैं, मैंने 15 से 20 कहानियां सुनी हैं। मुझे उसमें से 2 से 3 पसंद भी आई हैं लेकिन मैंने इमोशनली इस पर कोई फैसला नहीं लिया है कि मैं कब करूंगा।'