
बालीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और अभिनेता ईशान खट्टर की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री ने सबका ध्यान खूब आकर्षित किया। पिछले साल आई फिल्म धडक़ में एक-दूसरे के साथ काम करने के बाद लोगों ने इस जोडी को बेहद पसंद किया है। अब जान्हवी का कहना है कि ईशान उनके फॉरेवर फैम का एक हिस्सा है। जान्हवी को अक्सर ईशान के साथ घूमते देखा जाता है। अभिनेत्री ने हाल ही में कुछ तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया जिसमें उनके साथ ईशान और निर्देशन शशांक खेतान (जिन्होंने जान्हवी को पिछले साल आई फिल्म धडक़ में एक अभिनेत्री के तौर पर लॉन्च किया था) और जान्हवी के कुछ दोस्त मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में जान्हवी ने लिखा, फॉरेवर फैम। फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने चैट शो में जब उनसे उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो दोनों ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि वे केवल अच्छे दोस्त हैं। अगर काम की बात करें तो आने वाले समय में जान्हवी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म रूह-अफजा में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही जान्हवी आईएएफ पाइलट गुंजन सक्सेना पर आधारित फिल्म के लिए भी शूटिंग कर रही हैं। कारगिल युद्ध के दौरान गुंजन ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। देखना है धडक की तरह जान्हवी को इस फिल्म में दर्शकों का कितना प्यार दूलार मिलता है।