मुंबई । एक्टर विजय राज पर बीते दिनों एक टीम मेंबर ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। उन्होंने इस मामले पर अब चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा यह बेहद दुखद है कि बिना जांच किए उन्हें दोषी मान लिया गया है। अभिनेता विजय राज पर बीते दिनों फिल्म 'शेरनी' की एक सदस्य ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस फिल्म में विद्या बालन भी हैं। फिल्म का शूट कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के बालाघाट में शुरू हुआ है। कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से बीच में कुछ समय के लिए शूटिंग को रोक दिया गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने विजयराज को 2 नवंबर को अरेस्ट कर लिया था। अगले दिन उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
राज को शिकायत के बाद मेल मिला कि अस्थाई रूप से फिल्म से सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस मामले पर विजय राज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अपने एक साक्षात्कार में विजय ने कहा, महिला सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता की बात है। मेरे 21 साल की बेटी है, तो मैं इस मामले की गंभीरता समझता हूं। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। हालांकि बिना जांच के मुझे आने वाली फिल्मों से सस्पेंड और टर्मिनेट करना चौंकाने वाला निर्णय है। यह बहुत ही खतरनाक जगह है। इंडस्ट्री में मैं पिछले 23 साल से काम कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, बहुत मेहनत से मैंने अपना करियर बनाया है। तिनका-तिनका जोड़कर मैंने अपना घर बनाया है। कोई भी जानबूझकर किसी का करियर बर्बाद कर सकता है? किसी ने बोल दिया और आपने मान लिया कि मैं किसी का शोषण करने वाला हूं? मुझे जांच के पहले ही दोषी मान लिया गया। मेरी बूढ़े पिता दिल्ली में रह रहे हैं उनको समाज का सामना करना है और मेरी बेटी को भी।
लीगल
बिना जांच के महिला उत्पीड़न का दोषी मान लेना दुर्भाग्यपूर्ण, अभिनेता विजय राज ने तोड़ी चुप्पी