अगले महीने मई में टेलिविजन ऐक्ट्रेस हिना खान कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने को तैयार हैं। कान फिल्म फेस्टिवल वह अपनी डेब्यू फिल्म 'लाइंस' का फर्स्ट लुक रिलीज करेंगी, जिसका डायरेक्शन हुसैन खान ने किया है। हिना ने बताया, 'पिछले कुछ वर्षों से बिजी शेड्यूल के कारण मैं किसी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं हो सकी जबकि मैं एक सिनेमा लवर हूं। अब मुझे लगता है कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है कि मैं अपनी फिल्म के साथ जाऊं और पहली बार इसे फेस्टिवल में प्रेजेंट करूं।' अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक सिंपल, दिल को छूने वाली मजबूत कहानी है। यह बताती है कि हम में से ज्यादातर लोग बिना किसी कारण दूसरे की लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं, हमारे खुद के परिवारों को परिणाम भुगतने के लिए छोड़ दिया जाता है। फिल्म में दिखाई गई नाजिया (हिना खान) की कहानी हर लड़की की कहानी है।'हिना ने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मैं अपने प्रॉजेक्ट्स के साथ कांस जाना जारी रखूंगी क्योंकि यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिससे आपको इंटरनैशनल अटेंशन मिलता है।'
एंटरटेनमेंट
हीना खान रेड कार्पेट पर चलने को तैयार -अपनी डेब्यू फिल्म 'लाइंस' का फर्स्ट लुक रिलीज करेंगी