YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आने वाले समय में सबसे बेहतर टीम बनेगी दिल्ली कैपिटल्स : पठान

 आने वाले समय में सबसे बेहतर टीम बनेगी दिल्ली कैपिटल्स : पठान

नई दिल्ली ।  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने आईपीएल की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि आने वाले समय में यह सबसे मजबूत टीम बनकर उभरेगी। पठान ने कहा कि कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम भी वही स्तर हासिल कर सकती है, जो महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हासिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स के पास श्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। उनके पास श्रेयस के अलावा, शिखर धवन, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके पास एक से एक गेंदबाज हैं। इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ''मुझे लगता है कि अगले कुछ सालों में कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीम साबित होगी। उन्होंने अधिकांश मैचों में अपना दबदबा बनाया और मैच जीते। अगले कुछ साल दिल्ली के होंगे।'' पठान ने कहा, ''उन्होंने टीम के चयन में काफी समय लगाया। अब उनके पास अच्छी टीम बन गई है। उनके पास अच्छा कप्तान है। उनके पास कुछ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने सात सालों में पहली बार प्लेऑफ में प्रवेश किया। इस साल वे फाइनल में पहुंचे। 2020 में वह खिताब जीतने से एक कदम दूर रह गए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने निरंतरता दिखाई।''
कोच रिकी पोंटिंग के दिशा निर्देश में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सही ढंग से आगे बढ़ रही है। इस साल दिल्ली अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही। दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर उन्होंने फाइनल में जगह भी बनाई। इरफान ने कहा, ''दिल्ली को दो चीजों पर काम करना होगा ताकि वे अच्छे फिनिशर बन सकें, यानी वे अच्छे फिनिशर तैयार करें।'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स अब भी शिमरोन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस पर निर्भर हैं। स्टोइनिस ने काफी हद तक अच्छा किया, लेकिन उन्हें सहयोग के लिए और बल्लेबाज चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें एक अच्छे स्पिनर की भी जरूरत है।''
 

Related Posts