मुंबई, । शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल को ड्रग कनेक्शन मामले में पूछताछ के लिए मुंबई स्थित अपने दफ्तर में बुलाया था जहां 7 घंटे तक चली पूछताछ के बाद अर्जुन रामपाल अपने घर चले गए. उन्होंने कहा कि वह जांच प्रक्रिया में पूरी तरह कॉपरेट कर रहे हैं. उनका ड्रग्स से कोई लेना देना नहीं है. उनके घर पर मिली दवाइयां और प्रस्क्रिप्शन एनसीबी के अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं. एनसीबी के अधिकारी बहुत शानदार काम कर रहे हैं, मैं जांच प्रक्रिया में उनका पूरा सपोर्ट कर रहा हूं. मालूम हो कि ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड सितारों पर एनसीबी का शिकंजा कसता जा रहा है. अर्जुन से पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला से एनसीबी ने पूछताछ की. दरअसल अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन के वक्त उनके घर से बैन दवाईयां बरामद की गई थीं. जिसके बाद एनसीबी ने अर्जुन और उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला को समन भेजा था. वहीं एनसीबी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, अर्जुन रामपाल और पॉल बार्टल से आमने सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है.
लीगल
ड्रग कनेक्शन मामले में 7 घंटे चली अभिनेता अर्जुन रामपाल से एनसीबी की पूछताछ