विश्व की विशाल पर्वत श्रंखला माउंट एवरेस्ट में साफ-सफाई को लेकर नेपाल में 14 अप्रैल से शुरू हुए महत्वकांक्षी सफाई अभियान के तहत 3 हजार किलोग्राम ठोस कचरा हटाया गया है। इस अभियान का लक्ष्य विश्व की सबसे ऊंची चोटी से कचरे को हटाना है जो कूड़ेदान में तब्दील होती जा रही है। एवेरस्ट सफाई अभियान का नेतृत्व सोलुखुंबु जिले का खुम्बु पासाडल्हामु नगर निकाय कर रहा है। 45 दिन के इस अभियान की शुरुआत 14 अप्रैल को नेपाली नववर्ष के दिन हुई थी। इसका लक्ष्य माउंट एवरेस्ट से करीब 10,000 किलोग्राम कचरा हटाना है। पर्यटन विभाग के महानिदेशक डांडू राज घिमिरे ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब तक एकत्र किए गए 3 हजार किलोग्राम कचरे में से 2 हजार किलोग्राम कचरा निस्तारण के लिए ओखलधुंगा भेजा गया है, जबकि शेष 1 हजार किलोग्राम कचरा सेना के हेलिकॉप्टरों के जरिए काडमांडू लाया गया।
वि
वर्ल्ड
नेपाल ने माउंट एवरेस्ट से 3 हजार किलो कचरा हटाया