YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अब श्रीलंकाई लीग में नजर आयेंगे गेल 

अब श्रीलंकाई लीग में नजर आयेंगे गेल 

कोलंबो । वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल के बाद श्रीलंकाई लीग में खेलते नजर आयेंगे। गेल को लीग की कैंडी टस्कर्स टीम ने खरीदा है जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस और जबरदस्त ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को कोलंबो किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। गेल के अलावा पाकिस्तान के ऑलराउंडरा शाहिद आफरीदी और डू प्लेसिस भी श्रीलंका प्रीमियर लीग 2020 में अपना जलवा बिखेरेंगे। भारत की तरफ से मनप्रीत गोनी और मानविंदर बिस्ला भी इस लीग में खेलते हुए नजर आयेंगे। श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को कोलंबो टीम का कप्तान बनाया गय है। टीम में डू प्लेसिस और रसेल दो विदेशी खिलाड़ी होंगे जबकि टीम के कोच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेव व्हाटमोर होंगे। वहीं गाले ग्लेडिएटर्स टीम में लसित मलिंगा,  शाहिद आफरीदी और कॉलिन इंग्राम को भी रखा गया है। शामिल होंगे। श्रीलंकाई प्रीमियर लीग 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक दो स्थानों, कैंडी के पल्लेकेल अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और हंबनतोता के महिंदा राजपक्षे अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेली जायेगी। सभी टीमें इस टूर्नामेंट के दौरान 15 दिनों के अंदर 23 मैचों में खेलेंगी। श्रीलंका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बेहद कम है, इसके बाद भी पूर्व सावधानी बरती जाएगी।  
 

Related Posts