YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

स्मिथ ने भारतीय तेज गेंदबाजों को आगाह किया, शॉर्ट गेंदबाजी काम नहीं आयेगी 

स्मिथ ने भारतीय तेज गेंदबाजों को आगाह किया, शॉर्ट गेंदबाजी काम नहीं आयेगी 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सीरीज के पहले आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं। स्मिथ ने कहा है कि उन्हें शॉर्ट गेंदों को खेलने में कोई परेशानी नहीं आती है, इसलिए वह किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार हैं। साथ ही कहा कि उनके खिलाफ शॉर्ट पिच गेंदबाजी की कोशिश करना भारतीय गेंदबाजों के लिए नुकसानदेह ही रहेगा। स्मिथ ने कहा, 'अगर टीम मुझे इस तरह से आउट करने की कोशिश कर रही है तो शायद टीम के लिए यह एक बड़ा फायदा है। यदि कोई लगातार ऐसी गेंदबाजी करता है तो आमतौर पर सामना करने की आदत पड़ जाती है।' उन्होंने कहा, 'मैंने अपने जीवन में शॉर्ट पिच गेंदबाजी का बहुत सामना किया है और कभी इसे लेकर बहुत अधिक तनाव नहीं था। मुझे लगता है कि हम बस इंतजार करेंगे और देखेंगे।' न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019-2020 सीजन में हालांकि स्मिथ को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वैग्नर ने चार बार आउट किया। कीवी गेंदबाज ने इस बल्लेबाज पर शॉर्ट-पिच गेंदबाजी से निशाना साधा था।
स्मिथ ने माना कि वैग्नर के सामने उन्हें परेशानी हुई पर साथ ही कहा कि अन्य गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय, तीन टी20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज 27 नवंबर से खेली जाएगी। एकदिवसीय और टी20 सीरीज 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। वहीं टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट से शुरू होगी। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी प्रमुख के पास रहेगी। यदि इशांत शर्मा चोट से उबर जाएंगे तो उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए बुलाया जा सकता है। उमेश यादव और होनहार नवदीप सैनी भी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वहीं स्मिथ प्रतिबंध के कारण पिछली बार इन गेंदबाजों के सामने नहीं आये थे। 
 

Related Posts