नई दिल्ली । दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन आरंभ होने जा रहे हैं। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार 18 नवंबर, 2020 की तिथि पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए निर्धारित की गई है। जो उम्मीदवार इस साल डीयू के विभिन्न पीजी कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यदि एक उम्मीदवार का अंतिम वर्ष का रिजल्ट अभी नहीं आया है, तो उन्हें पीजी कोर्सेस में प्रोविजनल एडमिशन दिया जाएगा। ऐसा एंट्रेंस बेस्ड कोर्सेस के साथ ही होगा क्योंकि मेरिट के लिए अंकों का होना जरूरी है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर नजर बनाएं रखें। डीयू पीजी एडमिशन 2020, मेरिट बेस्ड एडमिशन केवल उन्हीं प्रोग्राम्स में होंगे जिनमें कैंडिडेट के क्वालीफाइंग एग्जाम का रिजल्ट आ गया है। अन्यथा दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों को एडमिशन मिलेगा। ध्यान दें कि मेरिट आधारित प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 16 नवंबर, 2020 तक पोर्टल पर अपने मार्क्स अपडेट करने होंगे।
रीजनल नार्थ
डीयू एडमिशन: पीजी कोर्सेस में दाखिले 18 नवंबर से