YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

7वीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले सीएम होंगे नीतिश कुमार 

7वीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले पहले सीएम होंगे नीतिश कुमार 

पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम फिर एक रिकॉर्ड दर्ज होगा। नीतीश देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, जो 7वीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले है। एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता के तौर पर नीतीश के नाम पर मुहर लग चुकी है। नीतीश ने राजभवन पहुंच सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक कल (सोमवार) 11.30 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले चार दशक से बिहार की राजनीति का केंद्र बने हुए हैं। नीतीश ने मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार में शराबबंदी जैसा बड़ा निर्णय लिया। राजनीति की शुरुआत उन्होंने लालू प्रसाद के साथ रहकर की लेकिन वर्ष 2009 से भाजपा के साथ हैं। 2015 में आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं। हालांकि डेढ़ साल के अंदर ही उनका मोह भंग हो गया और फिर से भाजपा के साथ आए।
1985 में पहली बार विधायक बने नीतीश कुमार छह बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, यह उनका 7वां कार्यकाल होगा। पहली बार सन् 2000 में 3 से 10 मार्च तक वह सात दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने। दूसरी बार 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक मुख्यमंत्री रहे। तीसरी बार 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक राज्य की बागडोर संभाली। चौथी बार 22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2015 तक उनकी सरकार रही। पांचवी बार 20 नवम्बर 2015 से  26 जुलाई 2017 तक और 27 जुलाई 2017 से अब तक उनका कार्यकाल रहा।सोमवार को सातवीं बार वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले है। 
 

Related Posts