YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मायावती की रैली से पहले बीएसपी नेता कांग्रेस में शामिल - सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस के बीच और बढ़ सकती है खटास

मायावती की रैली से पहले बीएसपी नेता कांग्रेस में शामिल - सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस के बीच और बढ़ सकती है खटास

मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया के ख़िलाफ़ खड़े बीएसपी उम्मीदवार लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शनिवार को गुना में मायावती रैली करने वाली हैं। बीएसपी के लिए ये एक बड़ा झटका है और ज़ाहिर है सिंधिया को इस से फ़ायदा होगा। लोकेंद्र सिंह राजपूत ने सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं। उनका मुकाबला भाजपाके केपी यादव से हैं, केपी भी पहले सिंधिया के क़रीबी हुआ करते थे। आपको बता दें कि बीएसपी नेता को कांग्रेस में शामिल करने के फैसले पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस के बीच खटास और बढ़ सकती है क्योंकि एक तो मायावती मध्यप्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस के रवैये से खासे नाराज हैं। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में दलितों के बीच प्रियंका गांधी के पैठ बनाने की कोशिशों के चलते उन्होंने महागठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं होने दिया। रैलियों में भी मायावती भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर प्रहार कर रही हैं। कांग्रेस का मानना है कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में जितनी ही सीटें मिल जाएं वहीं बहुत हैं। पार्टी दलित और सवर्णों को अपने पाले में कर राज्य के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. इसमें प्रियंका चेहरा बन जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। ऐसा लग रहा है कि आने वाले दौर में कांग्रेस और बीएसपी के बीच दलित वोटरों को लेकर राजनीति और तेज सकती है।

Related Posts