YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 अंक प्रतिशत के आधार पर तय हो सकती हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमें

 अंक प्रतिशत के आधार पर तय हो सकती हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमें

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कोरोना महामारी के कारण आई बाधा को देखते हुए पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों का फैसला उन्हें मिले अंक प्रतिशत के आधार पर कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी की क्रिकेट समिति ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए विकल्प पर विचार किया है हालांकि अंतिम फैसला इस सप्ताह मुख्य कार्यकारियों की होने वाली बैठक में होगा। एक इस रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों का फैसला उनके द्वारा खेले मैचों से मिले अंकों के आधार पर किया जा सकता है।’’ आईसीसी की साल की अंतिम तिमाही बैठक सोमवार से शुरू होगी। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति ने महामारी के कारण नहीं खेले गए मैचों को ड्रॉ मानने और अंक बांटने के विकल्प पर भी विचार किया पर इसे खारिज कर दिया गया। डब्ल्यूटीसी के अनुसार शीर्ष रैंकिंग वाली प्रत्येक नौ टीमें दो साल में छह श्रृंखलाएं खेलती हैं और प्रत्येक श्रृंखला में अधिकतम 120 अंक दांव पर लगे होते हैं। वहीं शीर्ष दो टीमें अगले साल जून में लार्ड्स पर होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगी। नए प्रस्ताव के अनुसार अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी चार टेस्ट हार जाती है और इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट जीत लेता है तो उसके 480 करीब 66.67 अंक हो जाएंगे। 
वहीं अगर भारतीय टीम  इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट जीतती है और ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार जाती है जो उसके 510 या 70.83 फीसदी अंक होंगे जो न्यूजीलैंड के अधिकतम संभव अंकों से कुछ ही अधिक रहेगा। भारत अगर इंग्लैंड को 5-0 से हराता है और ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से हार जाता है तो उसके 500 अंक या 69.44 फीसदी अंक होंगे। इसका मतलब हुआ कि अगर न्यूजीलैंड स्वदेश में 240 अंक हासिल कर लेता है तो ऑस्ट्रेलिया में दो ड्रॉ भी भारत के लिए पर्याप्त नहीं होंगे। अन्य टीमों में न्यूजीलैंड की टीम सबसे अधिक लाभ की स्थिति में है। अगर टीम वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में क्लीनस्वीप करती है तो उसके 420 अंक हो जाएंगे जो 70 फीसदी अंक होते हैं और टीम शीर्ष दो में जगह बनाते हुए फाइनल में पहुंचेगी। भारत को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट खेलने हैं जबकि पांच टेस्ट के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी है और इन दो श्रृंखलाओं से डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों का फैसला होगा। 
 

Related Posts