भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि फिल्मकार रोनी स्क्रूवाला उनकी जिंदगी पर आधारित (बायॉपिक) फिल्म बनाएंगे। सानिया ग्रैंड स्लैम (युगल) जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि इस बायॉपिक के लिए करार भी किया जा चुका है और इस पर पहले ही काम शुरू हो चुका है।
सानिया ने एक कार्यक्रम में कहा, यह शानदार है। इस बारे में काफी समय से बात चल रही थी। करार पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। मैं इसका इंतजार कर रही हूं। उन्होंने बताया कि फिल्म के शुरुआती दौर का काम शुरू हो चुका है। सानिया ने कहा, यह सब आपसी समझदारी से हो रहा है। मुझे लगता है कि यह मेरी कहानी है तो इसमें मेरा सुझाव अहम होगा। उन्होंने कहा, हमारी बातचीत काफी शुरुआती दौर में है। इसलिए हम आज सिर्फ इसकी घोषणा कर रहे है और इसके बाद निर्देशक, लेखक और अभिनेताओं के बार में निर्णय लिया जाएगा। अभी इसमें काफी समय लगेगा। बता दें कि खिलाडि़यो की बायोपिक को जनता ने खूब सराहा है। इससे पहले पिछले कुछ सालों में खिलाड़ियों के जीवन पर एमसी मैरी कॉम, दंगल, भाग मिल्खा भाग और एमएस धोनी जैसी बायॉपिक बन चुकी हैं। बता दें कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर भी बायॉपिक बन रही है। इस फिल्म में उनका रोल श्रृद्धा कपूर निभा रही हैं।
स्पोर्ट्स
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने की बायॉपिक फिल्म की घोषणा