YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 धोनी को बरकरार नहीं रखे सीएसके : आकाश चोपड़ा 

 धोनी को बरकरार नहीं रखे सीएसके : आकाश चोपड़ा 

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन (बरकरार) नहीं रखना चाहिए। आकाश ने धोनी को रिटेन नहीं करने की सलाह का कारण भी बताया है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर सीएसके धोनी को बरकरार रखता है, तो उन्हें 15 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने सलाह देते हुए कहा कि सीएसके को धोनी को फिर से पूल में भेजना चाहिए और इसके बाद टीम को राइट टू मैच कार्ड के जरिये धोनी को खरीदना चाहिए। ऐसा करने से सीएसके पैसे भी बचा सकती है और इससे एक अच्छी टीम भी बन सकती है।
आकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा, ''मुझे लगता है कि सीएसके को धोनी को रिलीज कर देना चाहिए, जिससे वह मेगा ऑक्शन में आ सकें। अगर मेगा ऑक्शन होता है तो आप तीन साल तक उस खिलाड़ी के साथ रहेंगे, लेकिन क्या धोनी आपके साथ तीन साथ रह सकते हैं? मैं यह नहीं कर रहा कि धोनी को नहीं रखना चाहिए। वह अगला आईपीएल खेलेंगे, पर अगर आप उन्हें रिटेन खिलाड़ी की तरह रखते हैं तो आपको 15 करोड़ रुपये देने होंगे।''
उन्होंने आगे कहा, ''अगर अगले तीन सालों के लिए धोनी आपके साथ नहीं रहते और सिर्फ 2021 का सत्र ही खेलते हैं। आप 2022 के सीजन में 15 करोड़ रुपये वापस ले सकते हैं, लेकिन आप 15 करोड़ रुपये की कीमत का खिलाड़ी कहां से लाएंगे? मेगा ऑक्शन का यही फायदा है। अगर आपके पास पैसा है तो आप एक बड़ी टीम बना सकते हैं। अगर आप धोनी को मेगा ऑक्शन के लिए रिलीज करते हैं तो आप उन्हें राइट टू मैच कार्ड के जरिये चुन सकते हैं और आप अपने इच्छा के मुताबिक पैसा देकर सही खिलाड़ी का चुनाव कर सकते है। आप धोनी को ऑक्शन में भी ले सकते हैं। अगर सीएसके के फायदे से देखा जाए तो धोनी को रिलीज करके ऑक्शन में लेना ज्यादा फायदे का सौदा है।''
आकाश ने कहा कि वर्तमान में आईपीएल में आठ टीमें हैं। अगले साल आईपीएल से पहले सीएसके को मेगा ऑक्शन की जरूरत है। अभी यह कोई नहीं जानता कि सीएसके अपने पुराने खिलाड़ियों के साथ ही रहेगा या फिर नए खिलाड़ियों को चुनेगा। शेन वॉटसन पहले ही तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में वह अगले साल इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। 
 

Related Posts