मुंबई, । इस साल आज 18 नवंबर से महापर्व छठ शुरू हो रहा है. श्रद्धालू नहाय-खाय के साथ व्रत की शुरुआत करेंगे. मुंबई के जुहू बीच पर भी हर साल धूमधाम और हर्षोल्लास के माहौल में छठ पूजा मनाया जाता है लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते पूजा मनाना संभव नहीं हो पायेगा. गौरतलब हो कि हिंदू धर्म में छठ पूजा/छठ व्रत का काफी महत्व है. मान्यता है कि जो भक्त पूरी श्रद्धा और सावधानी के साथ छठ का व्रत पूरा कर लेता है सूर्य देव उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. छठ में सूर्य भगवान की पूजा की जाती है और भोग लगाया जाता है. इसके बाद लोग निर्जला उपवास से व्रत की शुरुआत करते हैं. यह व्रत काफी कठिन होता है. साथ ही इस व्रत में कई चीजों में सावधानी और शुद्धता का बहुत ख्याल रखा जाता है नहीं तो व्रत खंडित हो जाता है. छठ पूजा में पूजा की सामग्री और सूर्य देव को अर्पित किए जाने वाले भोग का काफी महत्व है. इसके बिना छठ पूजा अधूरी है.
रीजनल वेस्ट
नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो रही है छठ पूजा