YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में संपन्न, 23 नवंबर से विधानसभा सत्र 

 नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में संपन्न, 23 नवंबर से विधानसभा सत्र 

पटना । बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक मंगलवार को हुई। इसमें नवगठित 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र तथा विधान परिषद का 196वां सत्र 23 नवंबर से बुलाने का निर्णय हुआ। सूत्रों ने बताया कि बैठक में नवगठित 17वीं बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र और बिहार विधान परिषद के 196वां सत्र के प्रारंभ में दोनों सदनों के साथ समवेत अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को अनुमोदित करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत करने को भी मंजूरी दी गई। 
वहीं,मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार में मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने पांच दिनों का विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है, जो कि 23 नवंबर से शुरू होगी। सिंह से पूछा गया कि मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में देरी क्यों हो रही है, इसपर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का विषय है। विधानसभा सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाकर, नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। गौरतलब है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने सोमवार कोपद और गोपनीयता की शपथ ली।

Related Posts