शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, कार्तिक कृष्ण पक्ष, हेमंतऋतु, गुरु उदय पूर्वे, शुक्रोदय, पूर्व तिथि पचंमी, गुरुवासरे, पू.षा.नक्षत्रे, शूलयोगे, क्रजकरणे, धनु की चंद्रमा, सर्वाथ सिद्ध योग, षष्ठी, पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, उत्तम व्यवसायी, शिक्षक, कार्यकर्ता, जिद्दी-हठी, उत्तम व्यवसायी, उद्योगपति, लकड़ी का व्यापारी, आरा मशीन वाला, लकड़ी चिराई करने वाला, बेलदार, भवन-निर्माणकर्ता, वाडी मेकर, ट्रान्सर्पोटर वाला, ट्रक-बस का व्यवासयी मालिक होगा।
मेष राशि - भोग-एश्वर्य की प्राप्ति, स्त्री वर्ग से हर्ष-उल्लास, किसी तनावपूर्ण स्थिति से बचकर चलें।
वृष राशि - सफलता के साधन जुटायें, प्रभुत्व-मान प्रतिष्ठा के योग बनें, ध्यान दें।
मिथुन राशि - बेचैनी, मानसिक उद्विघ्नता एवं अनावश्यक विभ्रम होगा ध्यान दें।
कर्क राशि - स्त्री वर्ग से तनाव, क्लेश व अशांति, मानसिक बेचैनी होगी ध्यान दें।
सिंह राशि - झूठे आश्वासनों पर विश्वास न करें, धन का लाभ, कार्य वृत्ति होगी ध्यान दें।
कन्या राशि - अधिकारियों से समर्थन मिले, योजनाए फलीभूत हो, कार्य बने, ध्यान दें।
तुला राशि - मित्र वर्ग से हानि सम्भव, संघर्ष से सफलता, कार्य-व्यवसाय हों ध्यान दें।
वृश्चिक राशि - धन की व्यर्थ हानि सम्भव है, भाग्य का सितारा प्रबल रहे।
धनु राशि - चिंता निवृत्ति, अर्थ-लाभ, योजनाए फलीभूत हों, कार्य बनेंगे।
मकर राशि - धन लाभ होकर हाथ से जाता रहे, विघटनकारी तत्व परेशान करेंगे।
कुंभ राशि - मानसिक उद्विघ्नता, विरोधी तत्व परेशान करें, व्यर्थ भ्रमण होगा।
मीन राशि - प्रयत्न से सफलता, स्वभाव में उद्विघ्नता से बचिये, कार्य बनेंगे।
आर्टिकल
राशिफल