YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सबसे तेज 12 हजार रन बनाने विराट को चाहिये 133 रन  सचिन का रिकार्ड तोड़ेंगे 

सबसे तेज 12 हजार रन बनाने विराट को चाहिये 133 रन  सचिन का रिकार्ड तोड़ेंगे 

सिडनी ।  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवम्बर से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले विश्व के छठे बल्लेबाज बन सकते हैं। विराट को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए केवल 133 रन बनाने हैं। विराट इसी के साथ ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ेंगे। विराट अभी इस उपलब्धि से मात्र 133 रन दूर हैं। तीन मैचों की इस सीरीज में विराट इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। सीरीज में 133 रन बनाते ही विराट वनडे में 12 हजार रनों के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। 
विराट के पास एकदिवसीय में सबसे तेज 12 हजारी बनाने का भी मौका रहेगा और इस मामले में वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सचिन ने 12 हजार रनों तक पहुंचने के लिए 300 पारियां खेली थीं और 13 साल 73 दिन का समय लगाया था। विराट के अभी 248 मैचों से 11867 रन हैं और उन्होंने 239 पारियां खेली हैं।  विराट को अभी एकदिवसीय क्रिकेट में 12 साल से कुछ अधिक समय हुआ है। इस आधार पर वह सचिन के पारियों और समय के दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 
 

Related Posts