हरफनमौला क्रिकेटर युवी उर्फ युवराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम के विश्वकप में प्रदर्शन के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी की उपस्थिति के खास मायने होंगे, क्योंकि वह मौजूदा कप्तान विराट कोहली के लिए 'मार्गदर्शक' हैं और फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। फॉर्म को लेकर धोनी का टीम में स्थान विवाद का विषय बना हुआ है लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावसकर सहित अन्य ने कहा है कि मैच की परिस्थितियों में उनकी परख उन्हें टीम के लिए अहम बनाती है। वर्ष 2011 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नांमेंट रहे युवराज से जब धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा, 'मुझे लगता है कि माही (धोनी) का क्रिकेट ज्ञान शानदार है और विकेटकीपर के तौर पर आप खेल पर निगाह लगाए रखने के लिए बेहतरीन जगह पर होते हो और उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार तरीके से यह काम किया है। वह शानदार कप्तान रहे हैं। वह युवा खिलाड़ियों और विराट (कोहली) का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं।
वर्ष 2007 में वर्ल्ड टी20 के दौरान 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले युवराज ने कहा, 'इसलिये मुझे लगता है कि फैसले लेने के मामले में उनकी मौजूदगी काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने टूर्नांमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें उसी तरह से गेंद हिट करते हुए देखना अच्छा है जैसे वह किया करते थे और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। धोनी को किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, इस बारे में आपको धोनी से पूछना चाहिए कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। युवराज आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए खेलेंगे और उन्होंने कहा कि वह कप्तान रोहित शर्मा पर से दबाव कम करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि अगर मैं मध्यक्रम में योगदान दे सकता हूं तो इससे उससे (रोहित) पर से कुछ दबाव कम हो जाएगा और वह पारी का आगाज करते हुए अपना नैसर्गिक खेल खेल सकते हैं। हम देखेंगे कि संयोजन कैसा रहता है।
स्पोर्ट्स
युवी बोले- विश्वकप में धोनी की उपस्थिति के होंगे खास मायने