YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अब हिंडन एयरपोर्ट से कलबुर्गी के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट

अब हिंडन एयरपोर्ट से कलबुर्गी के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद जिला आज हवाई मार्ग के जरिए कर्नाटक के कलबुर्गी से जुड़ गया है। हिंडन एयरपोर्ट से कलबुर्गी के लिए फ्लाइट शुरू होने के साथ ही हिंडन से देश के तीन शहरों की सीधी कनेक्टिविटी हो गई है। मौजूद समय में हिंडन से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और कनार्टक के हुबली के लिए उड़ान सेवा है। कलबुर्गी के लिए स्टार एयर कंपनी विमान सेवा का परिचालन करेगी। शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन उड़ान सेवा रहेगी। कंपनी 50 सीटर विमान का संचालन करेगी। हिंडन एयरपोर्ट पर बुधवार को कोरोना को देखते हुए छोटा कार्यक्रम रखा गया है। कलबुर्गी से सुबह 10:20 बजे उड़ान भरकर विमान दोपहर 12:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचा। हिंडन से यही विमान 13:10 बजे कलबुर्गी के लिए उड़ान भरेगा। कंपनी की ओर से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार और शनिवार कलबुर्गी के लिए उड़ान भरी जा सकेगी। मौजूदा समय में कनार्टक के हुबली और उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सीधी उड़ान सेवा है। कर्नाटक के ही कलबुर्गी के लिए सेवा शुरू होने के बाद अन्य शहरों के लिए भी उम्मीद बढ़ जाएगी। हिंडन से वाराणसी, प्रयागराज, नासिक के लिए भी सेवा शुरू होने के आसार हैं। हिंडन-हुबली फ्लाइट सप्ताह में चार दिन गुरुवार, शुक्रवार, रविवार और सोमवार को है। स्टार एयर के एयरपोर्ट प्रबंधक किरन माने ने बताया कि यात्रियों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। उम्मीद है जल्दी ही उड़ान के दिनों में बढ़ोतरी की जाएगी।
 

Related Posts