YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर गृह मंत्रालय ने बनाई 10 टीमें

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर गृह मंत्रालय ने बनाई 10 टीमें

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (एनसीआर) में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्टिव हो गया है। हाल ही में दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की अपुष्ट खबरों के बाद मंत्रालय ने 10 टीमों का गठन किया है। ये टीमें निजी अस्पतालों की रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी।
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय ने 10 टीमों का गठन किया है। ये टीमें 100 निजी अस्पतालों का दौरा करके बेड की क्षमता और आईसीयू बेड की जानकारी के बारे में एक रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को सौंपेगी। इससे पहले ही पारा मिलिट्री के 45 डॉक्टर और 160 पारा-मेडिकल स्टाफ दिल्ली में कोविड ड्यूटी के लिए पहुंच चुके हैं। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने 15 नवंबर को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की समीक्षा बैठक की थी। वहीं, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) दिल्ली एयरपोर्ट के पास 250 आईसीयू बेड का कोविड अस्पताल बना रहा है। अगले 3-4 दिनों में 250 आईसीयू बेड और 35 बीआईपीएपी बेड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
 

Related Posts